बेंगलुरु,16 मार्च (ए)। कर्नाटक में बेंगलुरु के उपनगरीय इलाके में होली के दिन नशे में धुत लोगों के एक ग्रुप में आपस में हुई लड़ाई में तीन लोगों की मौत हो गई. सभी लोग बिहार के रहने वाले थे. पुलिस सूत्रों बताया कि सभी लोग एक ही गांव के थे और बेंगलुरु में मजदूरी का काम करते थे.
पुलिस के अनुसार बिहार के 6 मजदूर अनेकल में एक निर्माणाधीन इमारत में होली की पार्टी कर रहे थे. इस दौरान एक महिला के बारे में अनुचित टिप्पणी की गई. महिला इन्हीं में से कुछ की परिचित थी. नतीजा यह हुआ कि लाडी-डंडे चल पड़े. लड़ाई में लोहे की राड़ का भी इस्तेमाल भी किया गया.पुलिस ने बताया कि जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनकी लाशें अलग-अलग जगह पड़ी हुई मिलीं. तीनों शव खून से लथपथ पाए गए. पहला शव अपार्टमेंट के रास्ते से बरामद किया गया, जबकि दूसरा एक कमरे के अंदर और तीसरा अपार्टमेंट के बाहर पड़ा हुआ था. मृतकों की पहचान राधेशाम, अंशु कुमार और दीपू अंसार के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच थी। मृतक प्लंबर थे और एक निर्माणाधीन आवासीय परिसर में काम कर रहे थे । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके. बाबू ने कहा, “आरोपित की बहन और एक युवक जिसकी मौत हो गयी उनकी फोन पर बहस हुई. इसके बाद हिंसा भड़क गई. उन्होंने एक-दूसरे पर बोतल और लोहे के रॉड से हमला किया. तीसरे माले से दो शव बरामद हुए हैं. निचले माले पर एक घायल शख्स था. एंबुलेंस में वो जिंदा था. अस्पताल के रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद फरार हुए आरोपियों को खोजने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”