Site icon Asian News Service

तीन हेरोईन तस्कर चढ़े पुलिस के राडार पर, एक करोड़ की हेरोइन बरामद

Spread the love

गाजीपुर। क्षेत्राधिकारी नगर , स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही में तीन हेरोईन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस टीम ने कउनके कब्जे 1 किलो 80 ग्राम नाजायज हेरोइन व एक मोटरसाइकल तथा चालीस हजार रुपए नकद बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रूपये बताई गयी है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 21जून .2023* को क्षेत्राधिकारी नगर, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हेरोइन की तस्करी करने जा रहे तीन हेरोईन तस्करों
को नेशनल हाईवे 31 पर बेसो नदी पुलिया थाना जंगीपुर के पास से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तगण के पास से कुल 1 किलो 80 ग्राम नाजायज हेरोइन (मादक पदार्थ), खरीद व बिक्री के 40 हजार रूपये नगद तथा एक मोटरसाइकल बरामद कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तों में चन्दजीत सिंह यादव पुत्र स्व. रामवृक्ष यादव निवासी ग्राम माहेपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, कैलाश यादव पुत्र स्व. कमला यादव निवासी ग्राम नसीरपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर तथा जितेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना पुत्र स्व.रामकृपाल गुप्ता निवासी ग्राम उर्दू बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर रहे।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर में मादक पदार्थ विरोधी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल,
उपनिरीक्षक कृपाशंकर उपाध्याय, मुख्य आरक्षी सुधीर राय थाना जंगीपुर, मुख्य आरक्षी संजय रजावत व शैलेन्द्र यादव सर्विलांस सेल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version