नयी दिल्ली: एक जनवरी (ए) बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक व्यापारी से 20 लाख रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में तीन किशोरों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि कारोबारी से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्होंने कहा कि मामले की जांच में पता चला है कि आरोपी किशोरों में से एक ने व्यापारी की गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करके जबरन वसूली की साजिश रची थी।
वलसन ने कहा कि नरेला इलाके के रहने वाले तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया और मामले की जांच जारी है।