Site icon Asian News Service

छत गिरने से एक बच्चे सहित तीन की मौत

Spread the love

कोटा, 11 मई (ए) राजस्थान के बूंदी में दो मंजिला मकान की छत गिरने से एक बच्ची और उसकी मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बाबूलाल गुर्जर (45), कर्माबाई गुर्जर (30) और उनकी चार साल की बेटी दिव्या के रूप में हुई है।दबलाना के क्षेत्रीय निरीक्षक मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि घटना प्रभुलाल गुर्जर के घर शनिवार देर रात करीब 1.30 बजे हुई। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना घर पर बिजली गिरने के बाद हुई। इस वजह से बरामदे के ऊपर पटिया की छत उसके नीचे सो रहे लोगों पर गिर गई। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

पोस्टमार्टम करने के बाद शव सुबह परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक महिला का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version