कानपुर (उप्र): 27 अप्रैल (ए) जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में कानपुर-सागर राजमार्ग पर शनिवार को एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो जाने से एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी बहू सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि इन
बुजुर्ग का बेटा और पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान हबीब (85), उनकी बहू हुस्नआरा (45) और ड्राइवर पंकज वर्मा (34) के रूप में हुई है। ये सभी फतेहपुर जिले के निवासी थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने कहा कि एक ही परिवार के पांच सदस्य एक कार से कानपुर जा रहे थे और जब यह कार बिधनू में माधवबाग के पास पहुंची थी तब चालक पंकज वर्मा ने दूसरे वाहन कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया, ऐसे में कार ट्रक से टकरा गयी।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए सभी पांच कार सवारों को बिधनू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति हाशिम (52) और उनका बेटा अमन (20) हैं, जिन्हें लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अनुसार दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।