Site icon Asian News Service

कार दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु

Spread the love

भदोही (उप्र), 30 सितंबर (ए) मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से पिंडदान करने के लिए बिहार के गया जा रहे तीन व्यक्तियों की शनिवार दोपहर कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।.

पुलिस ने कहा कि औराई थानाक्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।.औराई पुलिस थाने के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के निवासी श्याम सुंदर (54), मोहनलाल (65) और रूपा सिंह (63) और कार का चालक विजेश्वरी प्रसाद (62) बिहार के गया जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ये लोक पिंडदान करने के लिए जा रहे थे और शनिवार दोपहर में इनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां श्याम सुंदर और मोहनलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दो अन्य घायलों को वाराणसी भेजा गया लेकिन कार के चालक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version