आरा, 09 मार्च (ए)। बिहार के भोजपुर जिले में बड़हरा क्षेत्र के फुहां गांव में सोमवार देर रात हथियार लिए कुछ बदमाशों ने अपने खेत से ट्रैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहे पिता और दो बेटों को गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि गोली लगने से घायल हुए पिता और उनके दो पुत्र घटना के समय ट्रैक्टर पर तिलहन लादकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने जानकारी दी कि गोली लगने के बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। इसके बाद तीनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया ।
पुलिस ने पीड़ितों की पहचान फुहां गांव के रहने वाले 60 वर्षीय दीनबंधु बिंद, उनके 35 वर्षीय पुत्र विष्णु बिंद और 28 साल के भगवान बिंद के तौर पर की है। गोली लगने से घायल हुए दीनबंधु बिंद ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई।
