Site icon Asian News Service

वनों की अवैध कटाई में शामिल वनरक्षक सहित तीन लोग गिरफ्तार

Spread the love

बलरामपुर: सात फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने वनों की अवैध कटाई में शामिल एक वन रक्षक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

वन विभाग ने भी गिरफ्तार रक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) टीम द्वारा तुलसीपुर के सिरिया नाले के पास स्कॉर्पियो पर लदे लकड़ी के चार बड़े टुकड़े तथा पिकप वाहन पर लदे सात बड़े खैर की लकड़ी के टुकड़े बरामद किये गये।उन्होंने बताया कि तुलसीपुर के वन रक्षक विद्यासागर ने तुलसीपुर थाने में दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वनों की अवैध कटाई करने वाला एक गिरोह है, जो बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटाई कर छोटे छोटे वाहनों से लाकर एक जगह इकट्ठा करता है बाद में देश के अलग अलग हिस्सों में लकड़ी की तस्करी की जाती है।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह में बारहवां रेंज के रेंजर राकेश पाठक के भी शामिल होने की बात सामने आयी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वैज्ञानिक विधि तथा सर्विलांस की मदद से वनों की अवैध कटाई करने में शामिल पाठक तथा दो अन्य लोगों अनूप शुक्ला और आजाद चौहान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद किये।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

सोहेलवा वन क्षेत्र के वनाधिकारी डॉ. सैम मारन एम ने बताया कि पाठक के खिलाफ दो दिन पूर्व निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है जबकि अवैध कटाई में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version