सीतापुर (उप्र): 11 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और एक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार पत्रकार की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में महोली के थाना प्रभारी (एसएचओ) विनोद मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि पड़रखा चौकी प्रभारी सतीश चंद्र और दो कांस्टेबल राजकुमार तथा नरेंद्र मोहन को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में और भी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
Ad
सीतापुर में आठ मार्च को दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाजपेयी (35) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के अनुसार हमलावरों ने पत्रकार पर उस समय गोलियां चलाईं जब वह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए चार राजस्व अधिकारियों सहित 25 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस बाजपेयी के मोबाइल फोन और अपराध स्थल से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के अलावा कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
मिश्रा ने बताया कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और दोषियों को निश्चित रूप से गिरफ्तार किया जाएगा।