Site icon Asian News Service

तीन मंजिला मकान धराशायी, मलबे में सात से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

Spread the love

मेरठ: 14 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला मुख्यालय की घनी बस्ती जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम तीन मंजिला एक मकान भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में सात से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब सवा पांच बजे हुई और आपातकालीन सेवाओं को तुरंत सूचित कर दिया गया।मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला एक मकान के गिरने की पुष्टि करते हुए कहा कि छह-सात लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव कार्य जारी है।

उन्होंने किसी के हताहत होने की तत्काल सूचना से इनकार किया।

बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है।

राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दमकल विभाग और पुलिस की टीम मलबे से लोगों निकालने के लिए प्रयास कर रही हैं। हालांकि कुछ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन हताहतों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।

फिलहाल, इमारत ढहने का सटीक कारण अज्ञात है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version