ट्यूशन से लौट रही तीन छात्राओं से अश्लील हरकत की

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love

नोएडा (उत्तर प्रदेश): 21 नवंबर (ए) नोएडा में ट्यूशन से लौट रही तीन छात्राओं के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर अश्लील हरकत की और आपत्तिजनक इशारे किए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र की है जब मोरना गांव की तीन छात्राएं सदरपुर कॉलोनी में ट्यूशन से लौट रही थीं।थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया, ‘‘जब छात्राएं सेक्टर-43 स्थित आरक्यू मॉल के पास पहुंची तभी एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और उनके साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने लगा तथा आपत्तिजनक इशारे किए।’’

उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्राओं में से एक के पिता की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मॉल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।