पीलीभीत (उप्र): 21 अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से एक टेंपो पलट गया, जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि इस हादसे में बीसलपुर की रहने वाली चंद्रकली (65), उनकी जेठानी उमेरी देवी (70) और बरेली की रहने वाली फूलबानो (45) की मौके पर ही मौत हो गयी।अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत-बीसलपुर राजमार्ग पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नवादा के निकट अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सामने आये कुछ जानवरों को बचाने के लिए टेंपो चालक ने अचानक ब्रेक लगाये तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से टेंपो खाई में पलट गया।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में 14 अन्य लोग भी घायल हो गए, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।