बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत, पांच अन्य घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

बरीपदा, आठ अप्रैल ए) ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि घटना करंजिया कस्बे के अंकुरा इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्मशान घाट गए इन लोगों ने बारिश के दौरान एक आम के पेड़ के नीचे शरण ली थी। उन्होंने कहा कि इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी।

करंजिया थाने के प्रभारी निरीक्षक सुचेंदु महालिक ने बताया कि मृतकों की पहचान सुबासिनी दास (70), जिबती नाइक (30) और हेमलता हो (25) के रूप में हुई।उन्होंने बताया कि पांचों घायलों को करंजिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।