नदी में तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर
Spread the love

सिद्धार्थनगर (उप्र): 25 अप्रैल (ए)।) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से होकर गुजरने वाली राप्ती नदी में शुक्रवार को तीन युवक डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है।

बांसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने बताया कि घटना उदयपुर जोगिया थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया,‘‘खेतवार तिवारी गांव, टोला कान्हा कुसुम से हमें सूचना मिली कि रईस का बेटा जमाल, नादे पार गांव निवासी नत्थू का बेटा सद्दाम और कुर्बान का बेटा शहाब राप्ती नदी में डूब गए हैं।’’

द्विवेदी ने बताया कि जोगिया पुलिस और गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाया और देर शाम तक सद्दाम का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है और शनिवार को नदी में डूबे अन्य दो युवकों की तलाश की जाएगी।