पुलिस इंतजाम ध्वस्त होने के कारण आज की यात्रा रद्द करनी पड़ी: राहुल राष्ट्रीय January 27, 2023January 27, 2023Asia News ServiceSpread the loveखानबल(कश्मीर), 27 जनवरी (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी। .