जौनपुर,27 मई (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास बुधवार रात लगभग साढ़े 12 बजे ट्रक व डम्फर में हुई आमने सामने की टक्कर में ट्रक में आग लग जाने से चालक व खलासी की झुलसने से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। डम्फर में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार मिट्टी लदा डम्फर मछलीशहर की ओर से जौनपुर की ओर आ रहा था। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अपने दाहिने साइड में जाकर डम्फर में जोरदार टक्कर मार दिया। सूचना पर बक्शा पुलिस व सिकरारा पुलिस मौके पर पहुँच राहत व बचाव कार्य मे लगी रही।फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घण्टे बाद मौके पर पहुची। बक्शा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुटी रही।गुरुवार को सबेरे क्रेन से दोनों वाहनों को हटाया गया ।
