मेरठ (उत्तर प्रदेश) 11 फरवरी (ए) जिला मुख्यालय के दौराला-मसूरी मार्ग पर खरदौनी गांव में शनिवार तड़के ट्रक और घोड़ा गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में बग्घी में जुड़ा एक घोड़ा भी मर गया। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया।.
थाना इंचौली प्रभारी जितेन्द्र कुमार दूबे के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सीताराम (45), तौफीक(20) अहजाज (24) के रुप में हुई है। घटना तड़के करीब तीन बजे हुई।.