बेंगलुरु: आठ जनवरी (ए) कर्नाटक के मांड्या में एक ट्यूशन शिक्षक को दो महीने पहले अपनी नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
लड़की के माता-पिता की शिकायत के आधार पर मांड्या में अभिषेक गौड़ा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया।पुलिस उपायुक्त (दक्षिण संभाग) लोकेश बी जे ने बताया कि 23 नवंबर को नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था और इस बाबत जेपी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।पुलिस ने बताया, ‘लड़की को पांच जनवरी को मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक से बरामद किया गया। उसे उसके ट्यूशन शिक्षक ने अगवा कर लिया था। वह लड़की को पढ़ाने के लिए रोज जाता था।”
आरोपी 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया गया है।