Site icon Asian News Service

पच्चीस हजार का इनामी वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,11दिसम्बर (ए)। लूट व चोरी की कई घटनाओं में शामिल व पच्चीस हजार के इनामियां वांछित अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में शनिवार की रात जनपद में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में थाना नगसर पुलिस द्वारा नगसर रेलवे क्रॉसिंग के पास बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। रात करीब 10.30 बजे एक बाइक सवार तेज गति से आ रहा था, जब उसे चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो वह रफ्तार बढ़ाकर व पुलिस टीम पर फायर कर दिलदारनगर की तरफ भागने लगा। इसकी सूचना थानाध्यक्ष नगसर द्वारा कंट्रोल रूम को देते हुए बाइक सवार का पीछा किया गया। कन्ट्रोल रूम की सूचना पर, दिलदारनगर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रक्सहां मोड़ पर बदमाश की घेराबंदी की गयी। अपने को घिरा देखकर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर पुनः फायर किया गया। बदमाश की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग से उस बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। घायल अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी ग्राम गरथहां थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी का निवासी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय तीन खोखा कारतूस व एक बाइक स्पेलण्डर बरामद हुआ। पुलिस ने घायल अभियुक्त को सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया है। प्राथमिक पूछताछ से पता चला कि वह थाना दिलदारनगर के दर्ज मुकदमें में वांछित तथा 25000 रुपए का इनामशुदा अपराधी है। बदमाश अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है।

Exit mobile version