दोहरे हत्याकांड के दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

गाजीपुर,22 मार्च (ए)। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र बारह घंटे के भीतर हत्यारोपी दो युवकों को दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में असलहे संग गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि कल शुक्रवार 21 मार्च को खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के बगीचे में दोपहर को दो युवकों के शव पाये गये थे। मृत युवकों की पहचान अमन चौहान (20 वर्ष) पुत्र प्रकाश चौहान तथा अनुराग सिंह उर्फ भोनू (22 वर्ष) पुत्र संजय सिंह निवासीगण चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के रुप में की गयी। पुलिस ने इस हत्याकांड के पर्दाफाश हेतु कई टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की थी।
इस डबल मर्डर केस में लगी थाना खानपुर व थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम व स्वाट /सर्विलांस टीम द्वारा उचौरी डबल मर्डर के दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफल रही‌‌ पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी तमंचा .315 बोर ,दो जिन्दा कारतूस .315 बोर व दो खोखा कारतूस .315 बोर भी बरामद कर लिया।
बताया गया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 21/22 मार्च की रात में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में थाना खानपुर पुलिस टीम क्षेत्र मे भ्रमण शील थी‌। तभी उसे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल आरोपी रामपुर क्रासिंग की तरफ से आ रहें हैं। इस सूचना पर थाना खानपुर पुलिस द्वारा रामपुर क्रासिंग पर मय टीम चेकिंग की जाने लगी। उसी दौरान अनौनी की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बैठे हुए आते दिखे, जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो वे मोटरसाइकिल पुलिस फ़ोर्स के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए सैदपुर की तरफ भागने लगे। थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक सैदपुर को सूचित करते हुए उनका पीछा किया गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम द्वारा बदमाशों को औड़िहार की तरफ से आगे बढ़ते हुए घेरने का प्रयास किया गया तो बदमाश पुनः बाइक मोड़कर सिधौना की तरफ भागने लगे। इस पर सैदपुर पुलिस टीम द्वारा स्वाट /सर्विलांस टीम को सूचित करते हुए पीछा किया गया। ग्राम पटना के पास खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायर करने लगे। आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे दो बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी और वे गिरफ्तार कर लिए गए। वहीं एक बदमाश रात के अँधेरे का फायदा का उठाकर मोटरसाइकिल सहित मौके से भागने मे सफल रहा‌। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज हेतु प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर पहुंचाया।
पूछताछ के दौरान घायल बदमाशों ने अपना नाम अंकित सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी उचौरी थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर व मेराज पुत्र क़ासिम उम्र 22 वर्ष ग्राम उचौरी थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर बताया। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने उचौरी में डबल मर्डर किया है, पकड़े जाने के डर से हम फायर करते हुए भागने लगे थे। पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।
मुठभेड़ व गिरफ्तार करने वाली टीम में
थाना प्रभारी खानपुर मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय हमराह तथा स्वाट/ सर्विलांस प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।