पटना, 15 जुलाई (ए) पटना में पानी भरे एक गड्ढे से सोमवार सुबह दो बच्चों के शव बरामद हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दोनों बच्चों की पहचान का अबतक खुलासा नहीं किया गया है।पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि दोनों बच्चों के माता-पिता ने गर्दनीबाग पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत में कहा है कि इन्हें आखिरी बार रविवार पूर्वाह्न 11 बजे देखा गया था।
मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘पुलिस ने बच्चों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाया। आखिरकार सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे बेउर इलाके में एक निर्माणाधीन पुल के पास पानी भरे गड्ढे में दोनों बच्चों के शव मिले।’
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘शुरुआती जांच के आधार पर यह डूबने का मामला प्रतीत होता है।’
मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है और आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
उन्होंने मीडिया में आई उन असत्यापित खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि बच्चों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उनकी छाती पर चाकू से वार के जख्म थे तथा उनकी आंखें फोड़ दी गई थीं। उन्होंने कहा, ‘ये दावे असत्यापित हैं। आगे की जांच जारी है।’
इस बीच, परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने गड़बड़ी का संदेह जताते हुए कहा कि बच्चों की हत्या की गई है।