इटारसी, 12 अगस्त (ए) मध्यप्रदेश के इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को यात्रियों में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब रानी कमलापति-सहरसा विशेष ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हर्षित श्रीवास्तव ने फोन पर ‘ बताया कि भोपाल रेलवे डिवीजन के तहत इटारसी स्टेशन पर शाम छह बजकर 10 मिनट पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।उन्होंने बताया, ‘‘ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने ही वाली थी कि उसके थर्ड एसी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।’’उन्होंने कहा कि संभावित बड़ा हादसा टल गया क्योंकि जब दो डिब्बे पटरी से उतरे, तब ट्रेन की रफ्तार पांच किलोमीटर से भी कम थी। श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
सीपीआरओ ने बताया कि पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को हटाकर इंजन लगाने के बाद रात नौ बजकर 10 मिनट पर ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई। इटारसी जंक्शन पर रेलवे द्वारा ट्रेन के यात्रियों को जलपान परोसा गया।
नर्मदापुरम जिले में इटारसी रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन में से एक है।