हैण्ड ग्रेनेड व रिवाल्वर, पिस्टल सहित दो अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,02 फरवरी एएनएस ।जिले की गहमर थाना पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से बिहार निवासी दो अभियुक्तों को गिरफकर उनके कब्जे से दो अवैध असलहे व एक हथगोला बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से सोमवार की देर रात क्षेत्र के ग्राम बारा के दंगलबीर बाबा मंदिर के पास से दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व एक पिस्टल 9 एम एम मय दो जिन्दा कारतूस तथा एक हैण्ड ग्रिनेड बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त राकेश राय पुत्र लाल बिहारी राय तथा गंगासागर पुत्र बृजनाथ राजभर निवासीगण ग्राम जलीलपुर थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार के निवासी हैं। बरामदगी के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेंज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनीत राय, उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर, कान्स्टेबल इम्तियाज अली,विपुल पाठक थाना गहमर, मुख्य आरक्षीगण राम भवन, राम प्रताप पटेल, विनय यादव व भाई लाल स्वाट टीम तथा कान्स्टेबल राणाप्रताप सिंह व आशुतोष सिंह स्वाट टीम गाजीपुर शामिल रहे।