जम्मू-कश्मीर में हथियारों का जखीरा लेकर घाटी जा रहे जैश के दो मददगार गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love


जम्मू , 18 जनवरी (ए)। जम्मू कश्मीर में सीमा पार से ड्रोन के जरिये गिराए गए हथियार लेकर घाटी जाने की फिराक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो मददगारों को सुरक्षा बलों ने सोमवार को गिरफ्तार कर टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।  इसके साथ ही गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है। आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर रामबन पुलिस तथा जम्मू की एसओजी ने जैश के दो मददगारों को गिरफ्तार किया।  पकड़े गए दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके के सेमथान निवासी उमर अहमद मलिक तथा सुहैल अहमद मलिक ने पूछताछ में बताया कि वे जैश के पाकिस्तानी हैंडलर आकिब उर्फ अल्फा के लगातार संपर्क में थे। आकिब बडगाम का रहने वाला है। 
उसी के निर्देश पर दोनों सांबा जिले के विजयपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गए थे। यहां से उन्होंने हथियारों का खेप हासिल की। यह हथियार ड्रोन की सहायता से गिराए गए थे। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है कि इस पूरे मॉड्यूल में कौन-कौन लोग शामिल हैं। क्या हथियारों की आपूर्ति जम्मू संभाग में भी तो नहीं की जानी थी।