Site icon Asian News Service

समृद्धि एक्सप्रेसवे पर वाहन पलटने से दो लोगों की मौत, 13 घायल

Spread the love

मुंबई: आठ मार्च (ए) महाराष्ट्र के मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक एसयूवी पलटने के बाद एक अन्य वाहन से हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सिंधखेड़ राजा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे उस समय हुई जब एसयूवी यवतमाल से श्रद्धालुओं को लेकर शिर्डी की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि उसमें 15 लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि एसयूवी का एक टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गयी और इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने भी उसमें टक्कर मार दी।अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विद्या साबले और मोतीराम बोरकर के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 13 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

Exit mobile version