रायसेन: नौ अप्रैल (ए) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार को सुबह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) के पुलिया से गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर स्थित सागर-भोपाल रोड पर बेगमगंज के पास हुई। वाहन छतरपुर से भोपाल जा रहा था।अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह करीब चार बजे एसयूवी 12 फुट गहरी पुलिया में गिर गई। दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहारी लाल महोबिया (60) और उनकी पत्नी बरली बाई महोबिया (55) के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि चार घायलों को इलाज के लिए भोपाल के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।