Site icon Asian News Service

तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल

Spread the love

रायसेन: पांच अप्रैल (ए) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में शनिवार को तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने श्रद्धालुओं के एक समूह को टक्कर मार दी जिसके कारण आठ वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर अमरावद घाटी में हुई।उन्होंने बताया, ‘‘ रायसेन जिले के खंडेरा गांव में मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का एक समूह सड़क किनारे चल रहा था, तभी भोपाल से सागर जा रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके कारण एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पवन चढ़ार (8) और राजेंद्र चढ़ार (45) के रूप में हुई है। घायलों में दो नाबालिग और तीन महिलाएं शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल वाहन को सुल्तानपुर में रोक लिया गया है, जबकि मौके से फरार हुए चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Exit mobile version