Site icon Asian News Service

डकैती के मामले में ‘बाबा’ गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार; सरगना फरार

Spread the love

नयी दिल्ली: 17 फरवरी (ए) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में विदेशी मुद्रा विनिमय दुकान पर हुई सशस्त्र डकैती के मामले को सुलझा लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में ‘बाबा’ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौरव (20) और दीपांशु (21) के रूप में हुई है और उनके पास से एक पिस्तौल, तीन तमंचे, 10 कारतूस और 20,000 रुपये की नकदी बरामद की गई है।उसने बताया कि हथियारबंद तीन लुटेरे 14 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे महिपालपुर स्थित विदेशी मुद्रा विनिमय दुकान में घुसे और उन्होंने वहां गोलीबारी कर 1.5 लाख रुपये नकद और छह लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को भोला शंकर द्वारा किराए पर ली गई कार का पता चला। संदेह है कि शंकर इस गिरोह का सरगना है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मोबाइल नंबरों पर नजर रखी और संदिग्धों की तलाश में गुड़गांव, रोहतक, सोनीपत और हरिद्वार सहित कई स्थानों पर छापे मारे।

चौधरी ने बताया कि आरोपी गौरव और दीपांशु ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दीपांशु पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे भोला शंकर के नेतृत्व वाले ‘‘बाबा’’ गिरोह के सदस्य हैं।

अधिकारी ने बताया कि सरगना भोला शंकर अब भी फरार है और उसका अपराधों का इतिहास रहा है।

डीसीपी ने बताया कि शंकर को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

Exit mobile version