दिल्ली में गोलीबारी के बाद नीरज बवाना गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 10 दिसंबर (ए) दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले में करनाल बाईपास के पास हुई मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ ​​नक्टा और कमलजीत को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों हथियार के बल पर डकैती के कई मामलों में शामिल थे।पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया, ‘‘एक सूचना के आधार पर टीम ने खाटू श्याम मंदिर के पास जाल बिछाया। पूर्वाह्न करीब 11 बजे बिना नंबर प्लेट वाली एक कर (हुंडई आई20) अवरोधक के पास पहुंची। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी जिससे यह अवरोधक और डिवाइडर से टकरा गई।’’कुमार ने बताया कि जांच के दौरान संदिग्धों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर भागने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी देने के लिए हवा में गोली चलाई जिसके बाद राहुल को पकड़ा लिया गया। हवा में गोली चलाकर दोबारा चेतावनी देने पर कमलजीत ने भी आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, 22 कारतूस, भेष बदलने के लिए इस्तेमाल की गई पुलिस की वर्दी और कार बरामद की है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली के रानी बाग क्षेत्र में डकैती की दो वारदात और राजस्थान में दिनदहाड़े हुई एक डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। राजस्थान का मामला अब तक अनसुलझा था।

डीसीपी ने कहा, ‘‘राहुल के खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उसका संबंध नीरज बवाना गिरोह से है। कमलजीत हथियार के बल पर लूटपाट के कई मामलों में वांछित था।’’