Site icon Asian News Service

ट्रेन से कटकर दो नाबालिगों की मौत

Spread the love

गाजीपुर (उप्र), 22 जुलाई (ए) गाजीपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे दो नाबालिगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गाजीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीनदयाल पांडेय ने बताया कि नगर के रजदेपुर मोहल्ला निवासी दो दोस्त समीर (15) तथा जाकिर अहमद (16) रविवार की शाम रेलवे लाइन किनारे टहल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों रेलवे लाइन पर बैठकर अपने-अपने कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनने लगे। इसी बीच रेलवे लाइन पर ट्रेन आ गई और ईयरफोन कान में लगे होने के कारण वे ट्रेन की सिटी की आवाज नहीं सुन सके।एसएचओ ने बताया कि दोनों की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version