फर्जी बीएएमएस डिग्री मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, नौ फ़रवरी (ए) ‘बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी’ (बीएएमएस) की फर्जी डिग्री रैकेट की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) ने दो और ‘फर्जी’ आयुर्वेद चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 14 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।.

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अशफाक अहमद (39) और ज्योति कुमारी (38) को रैकेट के मुख्य संचालक इमलाख खान से फर्जी डिग्री खरीदने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।.उन्होंने बताया कि अहमद, देहरादून में जबकि कुमारी हरिद्वार के भगवानपुर में फर्जी बीएएमएस डिग्री के साथ निजी आयुर्वेदिक क्लीनिक चला रही थी। कुंवर ने बताया कि अहमद ने एसआईटी को बताया कि उसने खान से फर्जी बीएएमएस डिग्री सात लाख रुपये में खरीदी थी।

अहमद और कुमारी उत्तराखंड में ​फर्जी बीएएमएस डिग्री के साथ ‘प्रैक्टिस’ कर रहे 36 आरोपियों में शामिल हैं। इससे पहले, एसआईटी खान को राजस्थान के अजमेर जिले से दो फरवरी को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का मूल निवासी खान के कब्जे से दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा यूक्रेन के एक विश्वविद्यालय की 600 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां और संबंधित प्रमाणपत्र जब्त किए गए हैं।

कुंवर ने कहा कि अब इस बात की जांच की जा रही है कि खान किसी फर्जी मेडिकल डिग्री के मामले में भी तो संलिप्त नहीं है।