फर्जी बीएएमएस डिग्री मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार राष्ट्रीय February 9, 2023February 9, 2023Asia News ServiceSpread the loveदेहरादून, नौ फ़रवरी (ए) ‘बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी’ (बीएएमएस) की फर्जी डिग्री रैकेट की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) ने दो और ‘फर्जी’ आयुर्वेद चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 14 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।.