Site icon Asian News Service

बस-कार की टक्कर में दो नेपाली नागरिकों की मौत, तीन अन्य लोग घायल

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलरामपुर: दो नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शनिवार को रोडवेज की एक बस और कार की टक्कर में दो नेपाली नागरिकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पचपेड़वा थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में मारे गये लोग कार से नेपाल जा रहे थे।पुलिस ने बताया कि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि नेपाल के कपिलवस्तु के रहने वाले दिनेश बलबासे (37 वर्ष) अपनी पत्नी एवं अन्य लोगों के साथ कार में सवार होकर पंजाब से अपने घर नेपाल जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पचपेड़वा थानाक्षेत्र के राम नगर के निकट कार की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में दिनेश बलबासे और अनिल सपकोरा (27) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अनिल नेपाल के नवलगंज जिले का रहने वाला था जबकि कार में सवार शारदा बेलबासे, टेक बहादुर व उनकी पत्नी धनकला घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version