Site icon Asian News Service

रैगिंग के आरोप में दो नर्सिंग छात्राएं निलंबित

Spread the love

जोधपुर, 26 फरवरी (ए)। एम्स जोधपुर की दो नर्सिंग छात्राओं को रैगिंग की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया है और उन्हें किसी भी शैक्षणिक गतिविधि में भाग लेने से रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।एक समिति द्वारा की गई जांच के आधार पर मंगलवार को यह फैसला लिया गया। यह समिति प्रथम वर्ष की एक छात्रा द्वारा लगाए गए रैगिंग के आरोपों की जांच के लिए गठित की गई थी।

एम्स जोधपुर के प्रवक्ता डॉ. जीवन राम बिश्नोई ने बताया कि एक छात्रा को तीन महीने और दूसरी को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है जबकि एक अन्य छात्रा को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।शिकायत के अनुसार, कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी की तैयारी के लिए नर्सिंग के विद्यार्थियों की बैठक के दौरान 15 फरवरी को रैगिंग की कथित घटना हुई। प्रथम वर्ष की छात्रा ने वरिष्ठ छात्राओं द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर एम्स प्रशासन से शिकायत की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित समिति ने आरोपों को सही पाया।

उन्होंने बताया कि तीनों छात्राओँ ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करने की बात स्वीकार करते हुए माफी मांगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि ये टिप्पणियां अनजाने में की गई थीं और उन्हें अंदाजा नहीं था कि शिकायतकर्ता को इससे इतनी ठेस पहुंचेगी।

Exit mobile version