जयपुर: 13 फरवरी (ए) राजस्थान के भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को बिजली वितरण कंपनी के एक सहायक अभियंता समेत दो लोगों को कथित रूप से 30,000 रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने यह जानकारी दी।
ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विद्युत वितरण निगम (एवीवीएनएल- बनेडा) के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा तथा उनके कार्यालय के वाणिज्यिक सहायक विनोद कुमार को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की तेल मिल हेतु एम आई पी विद्युत कनेक्शन का ‘डिमांड नोटिस’ जारी करने एवं पत्रावली उच्च अधिकारियों तक भिजवाने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत राशि मांगी जा रही है।
ब्यूरो के अनुसार आरोपी सहायक अभियंता बैरवा ने परिवादी से 30000 रुपए लेने के लिए विनोद कुमार को भेजा । विनोद कुमार ने रिश्वत राशि गिनकर अपने पास रख ली। इसी बीच ब्यूरो की टीम वहां पहुंच गयी और उसने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बयान के अनुसार आरोपियों ने 20 हजार रुपए ले लिए थे।