Site icon Asian News Service

सड़क दुर्घटना में डीसीपी समेत दो की मौत

Spread the love

मुंबई/हैदराबाद: 29 मार्च (ए) तेलंगाना के नगरकुरनूल में शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में मुंबई बंदरगाह क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त सुधाकर पठारे और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पठारे और अन्य लोग एक वाहन में सवार थे और यह वाहन एक बस से टकरा गई।अधिकारी ने बताया, ‘‘ पठारे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हैदराबाद में थे। वह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रीशैलम (नंदयाल जिले में) जा रहे थे, तभी उनकी एसयूवी एक बस से टकरा गई। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’ मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना में आज एक सड़क दुर्घटना में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुधाकर पठारे के असामयिक निधन से मुंबई पुलिस दुखी है।बयान में कहा गया, ‘‘डीसीपी पठारे एक समर्पित अधिकारी थे, जिन्होंने प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ पुलिस बल की सेवा की। मुंबई बंदरगाह क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अपने पहले के कार्यों में उनका योगदान अमूल्य है। उनके निधन से एक गहरा शून्य पैदा हो गया है। हम इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

Exit mobile version