मथुरा: सात जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश में मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने गोवर्धन थाने पर तैनात दो उप निरीक्षकों का वांछित अभियुक्तों के साथ बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पिछले सप्ताह गोवर्धन पुलिस के दो उप निरीक्षकों की वहां के दो साइबर अभियुक्तों के साथ होटल में पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हो गया।पुलिस निरीक्षक और जिला पुलिस के प्रवक्ता अजय किशोर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने यह मामला संज्ञान में आने पर गोवर्धन थाना क्षेत्र की पलसों पुलिस चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व थाने पर तैनात सुरेंद्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें गोवर्धन थाने के उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव तथा अनुज कुमार तिवारी गोवर्धन क्षेत्र के देवसेरस गांव के दो शातिर वांछितों शाहिद व साकिर के साथ रेस्तरां में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।यह वीडियो खुद वांछित अभियुक्त शाहिद ने बनाया है, जिसमें पहले वो खुद बाल संवारता हुआ दिखता है और फिर अपने साथी साकिर को दिखाते हुए दोनों दरोगाओं पर भी कैमरा घुमाता हुआ वापस लाता ।उसने 20 सेकेण्ड का यह वीडियो पहले तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, लेकिन कुछ ही समय बाद हटा भी लिया। लेकिन तब तक लोगों ने उसे सेव कर पोस्ट करना शुरू कर दिया और बड़ी संख्या में लोगों के बीच यह वीडियो पहुंच गया। जिसके बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।