मिर्जापुर (उप्र): 26 फरवरी (ए) महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा में स्नान करते समय दो किशोरियां डूब गईं, जिनके शवों को गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद निकाल लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) चुनार मंजरी राव ने बताया, ‘‘घटना चुनार कोतवाली थाना क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव में हुई, जहां काजल (17) और कुसुम (16) स्नान करते समय नदी में डूब गईं। गोताखोरों की मदद से उनके शव बरामद किए गए।’’उन्होंने बताया, ‘‘किशोरियों का एक समूह महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह में गंगा स्नान करने गया था। स्नान करते समय वे नदी के किनारे से दूर गहरे पानी में चली गईं और मोबाइल से सेल्फी लेने लगीं। अचानक वे डूबने लगीं। पास में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें बचाने के लिए दौड़े।’’राव ने बताया कि स्थानीय लोग छह लड़कियों को बचाने में सफल रहे, लेकिन दो गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।
सूचना मिलने पर सीओ मंजरी राव और कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। सीओ ने बताया, ‘‘दोपहर तक दोनों लड़कियों के शव नदी से बरामद कर लिए गए।’’अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।