तमंचा व कारतूस संग दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,04 जनवरी (ए)। जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को मय तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही और उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली गाजीपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबी की सूचना पर यह सफलता प्राप्त की।
बताया गया कि सूचना के आधार पर,पुलिस टीम सोमवार को पीजी कालेज की तरफ से करण्डा की तरफ रोड पर चौकन्ना होकर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पीजी कालेज की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति दिखाई पडे़। जैसी ही उनकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी, वे तेजी से मोटर साइकिल मोड़कर पुनः पीजी कालेज के तरफ भागने के फेरे में मोटर साइकिल से गिर गये। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए लार्ड कार्नवालिस मकबरे के सामने सड़क पर ही मोटर साईकिल व दोनों शातिर वाहन चोरों को घेरकर दबोच लिया।
गिरफ्त में आये शातिर वाहन चोरों में चाँद उर्फ प्रदीप यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बेलासी थाना करण्डा गाजीपुर तथा ज्ञानजीत यादव पुत्र रमायन यादव निवासी नारी पचदेवा थाना करण्डा गाजीपुर रहे। पकड़ी गयी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 61 यू 9475 हीरो स्पेलेण्डर प्रो काला व लाल रंग की रही उसका कागजात माँगने पर दोनों बताये कि यह गाडी चोरी की है। हम दोनों ने इसे अट्ठाइस दिसम्बर को विशाल मेगा मार्ट बड़ी बाग से चुराया था।
चाँद उर्फ प्रदीप यादव की जामातलाशी से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अभियुक्त चाँद उर्फ प्रदीप यादव के घर ग्राम बेलासी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर से चोरी की तीन मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद किया। बरामद चार मोटर साइकिलों में रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 61 यू 9475 हीरो स्पेलेण्डर प्रो कलर काला व लाल पट्टी,बिना नम्बर की हीरो होण्डा पैशन प्लस कलर लाल व काला, बिना नम्बर की हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस कलर काला व नीला, बिना नम्बर की पैशन प्रो कलर लाल तथा बिना नम्बर की टीवीएस स्कूटी लाल गुलाबी रंग की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उनका चालान न्यायालय में पेश किया गया।चाँद उर्फ प्रदीप यादव पर नौ तथा ज्ञानजीत यादव पर दो अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं।
शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरूण कुमार मिश्रा, प्रभारी चौकी गोराबाजार थाना कोतवाली,उपनिरीक्षक पवन कुमार, प्रभारी चौकी रजागंज थाना कोतवाली,उपनिरीक्षक अभिषेक सिहं प्रभारी चौकी लोटन इमली थाना कोतवाली,आरक्षीगण विकास कुमार तिवारी, विशाल कुमार गुप्ता, शिव शंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, विपिन प्रताप यादव, अरूण कुमार तथा दिवेश कुमार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल रहे।