Site icon Asian News Service

हाईटेंशन तार की चपेट में जाने से दो मजदूरों की मौत, तीन अन्य झुलसे

Spread the love

कौशांबी (उप्र) 21 जुलाई (ए) कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में पानी की टंकी के निर्माण के दौरान हाई टेंशन तार से करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सराय अकिल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के घोसिया गांव में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा था और इस दौरान आज सुबह मजदूरों द्वारा उठाया गया सरिया ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से छू गया: जिसके कारण करंट की चपेट में आने से पंकज (26), गिरधारी (29), ओमवीर तथा दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।सिंह ने बताया कि इलाज के लिए ले जाते समय पंकज व गिरधारी की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि ओमवीर का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है तथा घटना में झुलसे दो अन्य मजदूरों का इलाज मंझनपुर स्थित तेजमती अस्पताल में किया जा रहा है।

एसएचओ ने बताया कि मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

उनके मुताबिक, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा मृतकों के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version