फावड़े से हमला कर की चाचा-चाची की हत्या उत्तर प्रदेश बहराइच April 17, 2022April 17, 2022Asia News ServiceSpread the loveबहराइच (उत्तर प्रदेश), 17 अप्रैल (ए)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर इलाके में युवक ने फावड़े से हमला कर कथित तौर पर अपने चाचा और चाची की हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।