बिजनौर , नौ मई, (ए) । यूपी के बिजनौर के धौकलपुर गांव में हत्या के आरोपी चाचा एवं भतीजे की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि धीर सिंह(50) और उसका भतीजे अंकुर(24) रविवार सुबह लगभग नौ बजे खेत से लौट रहे थे, तभी धौकलपुर गांव से कुछ दूरी पर तीन-चार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 अगस्त 2015 को गांव निवासी अमन सिंह की हत्या हुई थी और इस मामले में धीर सिंह, उसका भाई जगवीर और भतीजा अंकुर जेल गये थे। धीर सिंह और अंकुर जमानत पर रिहा हो गए थे।
पुलिस को संदेह है कि अमन सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए ही चाचा-भतीजे की हत्या की गयी है।
पुलिस अधिकारियों ने अभियुक्तों की तलाश के लिए चार टीम गठित की हैं