Site icon Asian News Service

पुलिस व परिवार के दबाव में अपहृत लड़की को ट्रेन में बैठाकर युवक फरार

Spread the love

भदोही: 17 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 17 साल की एक लड़की का अपहरण करने वाला युवक पुलिस और परिवार के दबाव में लड़की को ट्रेन में बैठाकर फरार हो गया। आरोपी युवक शादी के इरादे से लड़की का अपहरण कर उसे मैसुरु ले गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला जिले के औराई थाना के घोसिया क्षेत्र का है, जहां की एक महिला ने अमन (22) और उसकी मां के खिलाफ 16 मार्च, 2025 को मामला दर्ज कराया था।अधिकारी के मुताबिक, शिकायत में महिला का आरोप है कि कर्नाटक के मैसुरु में रहकर काम करने वाला अमन, 12 मार्च को उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर उसे मैसुरु ले गया था और इसमें अमन की मां शहनाज की बड़ी भूमिका थी। पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया की इस मामले में रविवार को महिला की शिकायत के आधार पर अमन और उसकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लड़की के बारे में जानकारी जुटा कर युवक पर शिकंजा कसा। उन्होंने बताया कि लड़की सोमवार को अपने घर पहुंची जिसे उसकी मां थाने लेकर आई। लड़की की चिकित्सा जांच कराई जा रही है और जांच के बाद अदालत में कलम बंद बयान दर्ज कराने के बाद जांच रिपोर्ट और बयान के आधार पर अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी।

Exit mobile version