Site icon Asian News Service

अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी : तीन लोगों की मौत

Spread the love

उन्नाव (उप्र): 24 फरवरी (ए) उन्नाव जिले में सराय मनिहार गांव के पास बिहार-बक्सर मार्ग पर एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।सिंह ने बताया कि जान गंवाने वालों में जुड़वा भाई अरबाज खान (16) और आदिल खान (16) तथा सरफराज (22) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन तीनों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित रायबरेली जिले के दिग्पालगंज पथाई से घर लौट रहे थे, जहां वे हलवाई का काम करते थे।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जुड़वा भाई अरबाज और आदिल ने पहले ही अपने पिता को गंभीर बीमारी के कारण खो दिया था।

पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और अब वह मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार अज्ञात ट्रक चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Exit mobile version