बागपत , 10 जनवरी (ए) । यूपी के बागपत में वन विभाग ने सांप को मार डालने के आरोप में छपरौली थाने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।.
प्रभारी वन अधिकारी हेमन्त कुमार सेठ ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात को छपरौली थाना क्षेत्र के शबका गांव में स्वालीन नामक युवक ने स्थानीय निवासी राम शरण के घर में निकले सांप को लाठी से पीट—पीटकर मार डाला।.