उप्र में प्रोटोकॉल ‘उल्लंघन’ से नाराज मंत्री ने चिकित्सा अधीक्षक के तबादले का निर्देश दिया

Spread the love

सोनभद्र (उप्र): 18 अप्रैल (ए) अस्पताल के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन से नाराज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजीव कुमार गोंड ने सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का अन्य स्थान पर तबादला करने का निर्देश दिया है।

संजीव कुमार गोंड सोनभद्र जिले में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित ओबरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री गोंड जिले के डिबुलगंज अनपरा स्थित संयुक्त चिकित्सालय में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान गोंड ने पाया कि जब वह चिकित्सालय में पहुंचे तब कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे लेकिन चिकित्सा अधीक्षक रवि प्रताप सिंह मास्क लगाकर पीछे खड़े रहे।गोंड ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उद्घाटन स्थल पर जब डॉक्टर (चिकित्सा अधीक्षक) मिले तो उन्होंने कहा कि मंत्री जी आप मुझसे नहीं मिले। तब मैंने उनसे कहा कि चिकित्सा प्रभारी को खुद से आगे आकर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिलना चाहिए था।’’

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि उक्त चिकित्सक हमेशा नशे में रहते हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी।’’

इस संबंध में सीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि बुधवार को मंत्री का फोन उनके पास आया था तब उनको जानकारी मिली कि डिबुलगंज अनपरा स्थित संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि मामले की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराकर दोषी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।