Site icon Asian News Service

उप्र एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया

Spread the love

लखनऊ, 10 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने देश विरोधी संगठनों से जुड़े आठ संदिग्धों की अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तारी की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आठ संदिग्धों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।.

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी निवासी लुकमान, मोहम्मद अलीम, मनोहरपुर निवासी कारी मुख्तार, देवबंद निवासी कामिल, शामली जिले के झिंझाना निवासी शहजाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) निवासी मुदस्सिर, बांग्लादेशी अली नूर और झारखंड निवासी नवाजिश अंसारी के रूप में हुई है। उन्‍होंने बताया कि सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।.

Exit mobile version