लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), छह नवंबर (ए) । यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अमन गिरि जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को 30 हजार से ज्यादा मतों से हराया। हालांकि, सीट पर आधिकारिक घोषणा का ऐलान अभी बाकी है।
