यूपी उपचुनाव:आयोग की बड़ी कार्रवाई,मतदाताओं की जांच करने और उन्हें वोट डालने से रोकने के मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

राष्ट्रीय
Spread the love

लखनऊ,20 नवंबर (ए)। यूपी में उपचुनाव के दौरान मतदाता पहचान-पत्र और आधार पहचान-पत्र की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की जांच करने और उन्हें वोट डालने से रोकने के आयोग के दिशा-निर्देशों का उत्तर प्रदेश में उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। इस क्रम में अब तक पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।यह जानकारी सूत्रों ने दी है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान करने से रोकने की शिकायत की थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है। सपा अध्यक्ष ने उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग से मतदाताओं के कथित दमन के वीडियो साक्ष्य के आधार पर तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यादव ने कहा, ‘‘मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को वीडियो साक्ष्य के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है।’’