लखनऊ, 15 जून ( ए)। यूपी में राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 26 जून से नामांकन शुरू होंगे। 3 जुलाई को मतदान होगा, उसी दिन मतगणना होगी।
प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के 75 पद हैं और इन पदों के लिए चुने गये जिला पंचायत सदस्य अपने बीच में से किसी एक प्रत्याशी को चुन सकेंगे। जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 3050 है। इनमें से अप्रैल में हुए चुनाव में सात पदों पर नामांकन नहीं होने से चुनाव नहीं हो पाया था। इसलिए आयोग को इन पदों को भरने के लिए उपचुनाव करवाना पड़ा। इस उपचुनाव में ललितपुर में एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध चुन लिया गया था, बाकी छह पदों पर 12 जून को मतदान हुआ, जिसकी मतगणना सोमवार को हुई और इन सभी छह पदों पर सबसे अधिक मत पाने प्रत्याशी को विजेता घोषित किया गया।