Site icon Asian News Service

यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ जारी, 247667 अभ्यर्थी किये गये शॉर्टलिस्ट

Spread the love


लखनऊ , 05 मई (ए)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने गुरुवार को लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती को लेकर मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्व विभाग में लेखपाल के पदों के लिए 13,90,305 आवेदन आए थे। यूपीएसएसएससी ने पीईटी के स्कोर के आधारप पर मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर क्वालिफाइंग कटऑफ भी जारी कर दी है। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 62.96, एससी की 61.80, एसटी की 44.71, ओबीसी की 62.96 और ईडब्ल्यूएस की 62.96 रही है।  बता दें, जो भी अभ्यर्थी योग्य हैं उन्हें मुख्य परीक्षा का शुल्क भी जमा करना होगा तभी एडमिट कार्ड जारी होंगे।
यूपीएसएसएससी ने राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए 19 जून की तिथि निर्धारित की है। लेखपाल भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आयोग लेखपाल मेन्स एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी करेगा।

Exit mobile version